“जिस दिन पावर में आऊँगा, अपने मोबाइल से महँगा लहंगा दिलाऊँगा”
Jis Din Power Me Aaunga, Apne Mobile Se Mehnga Lahenga Dilaunga
जिस दिन पावर में आऊँगा, वादे सब निभाऊँगा,
अपने मोबाइल से महँगा लहंगा तुझे दिलाऊँगा।
आज जेब में खामोशी है, कल शोर मचाऊँगा,
जिस दिन पावर में आऊँगा, मोबाइल से महँगा लहंगा लाऊँगा।
नेटवर्क की तरह टूटा हूँ, फिर भी सिग्नल पाऊँगा,
जिस दिन पावर में आऊँगा, हीरों वाला लहंगा दिलाऊँगा।
आज सस्ते रिचार्ज में दिल को बहलाता हूँ,
कल सत्ता मिलते ही तुझे ब्रांडेड लहंगा पहनाऊँगा।
लोग कहते हैं सपने बड़े, हैसियत छोटी है,
जिस दिन पावर में आऊँगा, ये दूरी सब मिटाऊँगा।
मेरी गरीबी पर हँसने वालों, ज़रा सब्र तो लाओ,
जिस दिन पावर में आऊँगा, ब्रांडेड ख्वाब सजाऊँगा।
आज नेटवर्क स्लो है, कल सिस्टम हिलाऊँगा,
जिस दिन पावर में आऊँगा, मोबाइल से महँगा लहंगा दिलाऊँगा।
वादों के बैलेंस में अभी घाटा बहुत है,
जिस दिन पावर में आऊँगा, मोहब्बत में मुनाफ़ा कराऊँगा।
आज टूटा-सा मोबाइल है, कल ताज पहनाऊँगा,
जिस दिन पावर में आऊँगा, तुझे रानियों सा सजाऊँगा।
लफ्ज़ों में आज सिर्फ़ ख्वाब ही ख्वाब हैं,
कल हकीकत बनाकर लहंगा तेरे नाम लिखाऊँगा।
अभी EMI पर जीता हूँ, किस्मत से लड़ता हूँ,
पावर मिलते ही सारा हिसाब चुकाऊँगा।
आज सेल्फी में बस उम्मीद मुस्काती है,
कल ताजमहल से पहले तेरा लहंगा दिखाऊँगा।
कर्ज़ में डूबा सही, हौसला आज़ाद है,
जिस दिन पावर में आऊँगा, हर तंगी हराऊँगा।
आज नोटिफ़िकेशन कम हैं, कल फरमान चलेंगे,
जिस दिन पावर में आऊँगा, तेरे सपने पलेंगे।
फटी जेब से भी वादों की खुशबू आती है,
पावर मिलते ही ये खुशबू लहंगे में ढल जाएगी।
आज मोबाइल ही मेरी औक़ात की पहचान है,
कल उसी से महँगा लहंगा तेरे नाम का ऐलान है।
आज उधार की ज़िंदगी है, कल सुकून बरसाऊँगा,
जिस दिन पावर में आऊँगा, मोबाइल से महँगा लहंगा दिलाऊँगा।
मेरे सपनों को आज सस्ता समझते हैं सब,
कल उसी सपने से तेरी दुनिया सजाऊँगा।
अभी सिग्नल ढूँढता फिरता हूँ गलियों में,
कल हर दिल में अपनी पहुँच बनाऊँगा।
जो पूछते हैं मेरी औक़ात क्या है,
पावर मिलते ही उनको भी हैरान कराऊँगा।
आज स्क्रीन टूटी है, दिल नहीं टूटा,
कल इस दिल से सोने का लहंगा दिलाऊँगा।
मेहनत की बैटरी कभी लो नहीं होती,
बस चार्ज होते ही इतिहास बनाऊँगा।
आज हसरतें साइलेंट मोड पर हैं,
कल शोर बनकर दुनिया को सुनाऊँगा।
गरीबी आज मेरे नाम से जुड़ी है,
कल कामयाबी को अपना नाम दिलाऊँगा।
मेरे वादों में अभी डेटा कम है,
कल पावर मिलते ही अनलिमिटेड कराऊँगा।
